27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार स्काॅर्पियो बीच सड़क पर पलटी, एक की मौत, दो घायल

बिहटा-बिहिया स्टेट हाइवे 102 पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी मोड़ के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार स्काॅर्पियो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गयी़

आरा़ बिहटा-बिहिया स्टेट हाइवे 102 पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी मोड़ के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार स्काॅर्पियो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गयी़ हादसे में स्काॅर्पियो चला रहे युवक सह मालिक की मौके पर ही मौत हो गयी़ जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के बंगवा गांव निवासी स्व अशोक सिंह के पुत्र 37 वर्षीय मुन्ना सिंह थे़ जबकि घायलों में गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव निवासी 28 वर्षीय पप्पू कुमार एवं गड़हनी स्टेशन निवासी 33 वर्षीय अमन महावीर सिंह हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम मुन्ना सिंह, पप्पू कुमार व अमन महावीर सिंह स्काॅर्पियों से पीरो की ओर जा रहे थे. तभी तेंदुनी मोड़ के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास उनकी स्काॅर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो चार-पांच पलटी मारते हुए पलट गयी. जब अगल बगल के लोग पहुंचे तो मौके पर ही मुन्ना सिंह की मौत हो गयी थी. वहीं पप्पू कुमार व अमन महावीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां से दोनों घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर कुछ देर तक हाइवे पर अफरा तफरी मची रही. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel