25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : योजनाओं को मिशन मोड में अमली जामा पहनाने का आदेश

जिलाधिकारी तनय सुलतानिया बुधवार को अचानक कोईलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोईलवर प्रखंड अंतर्गत सकड्डी पंचायत के वार्ड संख्या 5 एवं 10 स्थित महादलित टोले का दौरा किया. उन्होंने विभिन्न विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया.

कोईलवर. डीएम तनय सुलतानिया बुधवार को अचानक कोईलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोईलवर प्रखंड अंतर्गत सकड्डी पंचायत के वार्ड संख्या 5 एवं 10 स्थित महादलित टोले का दौरा किया. उन्होंने विभिन्न विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त किया. उनकी जरूरतों और समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष शिविरों के माध्यम से महादलित टोलों में सभी पात्र लाभार्थियों को 100% आधार कार्ड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तहत शौचालय निर्माण, जन्म प्रमाण पत्र निर्माण, हर घर नल-जल योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्वच्छता कार्यक्रम एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये. ये सभी काम संबंधित अधिकारियों को मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद कोईलवर प्रखंड कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने विकास मित्रों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे. विशेष रूप से, उन्होंने बच्चों को विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पर बल दिया. इस दौरान निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सलाहकार (स्वच्छता), सीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सीडीपीओ, एमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel