आरा. भोजपुर महिला कला केंद्र के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन प्रधान कार्यालय, अबर पुल में किया गया. इस शिविर में महिला हस्त शिल्पियों, युवाओं, कार्यकर्ताओं और समुदाय के अन्य सदस्यों ने भाग लिया. इस साल का थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग प्रशिक्षिका ममता साह (आर्ट ऑफ लिविंग पटना) एवं मीनू कुमारी द्वारा विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया. प्रतिभागियों को नियमित योगाभ्यास के लाभों की जानकारी दी गई तथा उन्हें इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया. इस योग शिविर में मुख्य अतिथि मुकेश कुमार सहायक निदेशक कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, पटना, कुणाल वर्धन उपस्थित रहे. उन्होंने योग को आत्मिक और सामाजिक उत्थान का माध्यम बताया. योग दिवस के इस आयोजन में कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी ने सामूहिक योग सत्र का आनंद उठाया और यह संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योग करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. इस योग शिविर में भोजपुर महिला कला केंद्र के कार्यकारी निदेशक संतोष कुमार कार्यक्रम प्रबंधक रणबीर कुमार सिंह, रमेश कुमार एवं अतुल कुमार, सोनु कुमार मौजूद रहे. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी
सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के नासरीगंज सकडी स्टेट हाइवे पर रेस्टोरेंट के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के शाम लगभग 5 बजे संदेश थाना क्षेत्र के चेला निवासी नवल महतो के 25 वर्षीय पुत्र पुटुस कुमार बाइक से सहार की ओर से अपने घर लौट रहा था. जहां गोकुल रेस्टोरेंट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय पुलिस की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक के द्वारा आरा रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी