24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारी सशक्तीकरण अभियान के तहत सात छात्राओं को किया गया सम्मानित

सम्मान पाकर छात्राएं दिखीं काफी खुश

बड़हरा.

नारी सशक्तीकरण अभियान के द्वितीय चरण में विधानसभा क्षेत्र के अगरसंडा एवं धरमपुर गांव में सात मेधावी छात्राओं और उनके अभिभावकों को पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह राजापुर वाले ने सम्मानित किया.

सम्मानित छात्राएं अगरसंडा बेहरा निवासी अशोक कुमार की पत्नी ब्यूटी कुमारी (85%), मनोज कुमार राम की पुत्री खुशबू प्रिया (89%), खुर्श मोहम्मद की पुत्री तरन्नुम खातुन (93.2%), मो यासीन अंसारी की पुत्री खुशबू निशा (90.2%), विनय कुमार सिंह की पुत्री खुशी सिंह (79%), धरमपुर निवासी निर्मल पांडेय की पुत्री भूमि पांडेय (76%) व मनोज पांडेय की पुत्री माही पांडेय (91%) पाने वाली छात्राओं को टेबलेट व मेडल प्रदान किये गये. इस अभियान का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित करना नहीं, बल्कि समानता, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना भी है. इस मौके पर एक अत्यंत प्रेरणास्पद विशेषता यह रही कि छात्राओं ने स्वयं अपने अभिभावकों को मेडल पहनाकर उनके संघर्ष और समर्थन का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया. यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि सामाजिक बदलाव का जीवंत प्रतीक भी बना. कार्यक्रम केवल पुरस्कार वितरण तक सीमित नहीं था, बल्कि यह एक स्पष्ट सामाजिक संदेश था-कि शिक्षा, सम्मान और समान अवसर अब हर बेटी का अधिकार है. मौके पर पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह ””राजापुरवाले”” ने कहा कि यह सम्मान समारोह मेरे लिए केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह उस व्यापक सोच का आरंभ है, जो नारी सशक्तीकरण को समाज के मूल में स्थापित करने का प्रयास कर रही है. जब तक बड़हरा की प्रत्येक बेटी को उनके घर जाकर प्रोत्साहन स्वरूप टैबलेट और उनके अभिभावकों को सामाजिक मंच पर सम्मान न दे दिया जाये तब तक यह अभियान अधूरा माना जायेगा. हमारा उद्देश्य है कि शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान अब प्रत्येक घर की वास्तविकता बने.”” यह आयोजन एक स्थायी सामाजिक परिवर्तन की ओर कदम है- जहां मंच तक बुलाने की परंपरा पीछे छूटेगी, और सम्मान अब बेटियों के द्वार तक पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel