आरा.
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों के बढ़ते अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दौराई (अजमेर) से समस्तीपुर के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 09617/18 दौराई (अजमेर) समस्तीपुर समर स्पेशल 20 और 27 जून को दौराई से प्रत्येक शुक्रवार को 20:45 बजे खुलकर 21:00 बजे अजमेर , 23:00 बजे जयपुर होते हुए अगले दिन 15.00 बजे डीडीयू,16.26 बजे बक्सर, 17:13 बजे आरा रुकते हुए समस्तीपुर 23:15 बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी में प्रत्येक रविवार को समस्तीपुर से 01:00 बजे खुलकर 05:18 बजे आरा, 06:25 बजे बक्सर 10.20 बजे डीडीयू होते हुए अगले दिन 03:10 बजे जयपुर, 05:35 बजे अजमेर रुकते हुए दौराई 06:15 बजे पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है