बिहिया.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर मंगलवार को लगभग चार किलोमीटर की दूरी तक लंबा जाम लगा रहा. जाम में सैकड़ों बालू लदे ट्रकों के अलावा बस, कार, एंबुलेंस समेत अन्य कई छोटे-बड़े वाहन घंटों फंसे रहे, जिससे लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ीं. मालूम हो कि पीरो, जगदीशपुर होते हुए बिहिया के रास्ते रोजाना सैकड़ों बालू लदे ट्रकों का परिचालन हो रहा है, जिससे बिहिया नगर में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं. वहीं, रोजाना ही लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मंगलवार की दोपहर में भी बिहिया नगर स्थित रेल ओवर ब्रिज के दक्षिणी छोर से लेकर बिहिया चौरास्ता तक भारी जाम लगा रहा. जाम लगने के घंटों बाद बिहिया पुलिस के द्वारा जाम हटाने की दिशा में पहल की गयी, जिससे यातायात सामान्य हो पाया. बिहिया चौरास्ता पर जाम का एक मुख्य कारण सड़क पर हीं चलने वाला वाहन पड़ाव है. बस, ऑटो समेत अन्य सवारी वाहनों के चालक बिहिया चौरास्ता पर सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर सवारी बैठाते व उतारते रहते हैं, जिससे प्रतिदिन जाम लगता है. वहीं, जाम की इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस इस ओर से अनजान बनी रहती है. स्थानीय लोगों की मांग है कि बिहिया चौरास्ता पर स्थायी रूप से पुलिस बल की तैनाती की जाय ताकि रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है