आरा
. सदर अस्पताल आरा अपनी कारगुजारियों को लेकर मीडिया के सुर्खियों में बना रहता है. ताजा मामला सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के रजिस्ट्रेशन काउंटर का है, जहां बुधवार की सुबह निःशुल्क रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद काउंटर पर तैनात डाटा ऑपरेटर द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से पांच एवं दस रुपये की अवैध वसूली की जाती रही. राशि नहीं देने पर डाटा ऑपरेटर द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा था और उन्हें मरीज और उसके परिजन को ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भेज दिया जाता है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह शिक्षक बहाली को लेकर मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिए इमरजेंसी वार्ड के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर महिला एवं पुरुषों सहित मरीजों की भी लंबी लाइन लगी थी. वहां रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मौजूद डाटा ऑपरेटर द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से पांच एवं दस रुपये की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया और उन्हें ओपीडी में भेज दिया गया. इसे लेकर डाटा ऑपरेटर एवं कुछ लोगों बहस भी हुई. इसके बाद वह मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जा रही है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है