24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

arrah news : वैशाली को हराकर पटना बना रस्साकसी प्रतियोगिता का चैंपियन

arrah news : मेजबान भोजपुर को हराकर तीसरे स्थान पर रहा कैमूर, वैशाली टीम के खिलाड़ी नितिन राठौर को मिला मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार

आरा. स्थानीय स्कूल के खेल मैदान पर चल रही पांचवीं सीनियर टग ऑफ वॉर राज्य प्रतियोगिता 2025-26 पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हो गया. इसकी जानकारी आयोजन सचिव डॉ कुमार विजयेश ने दी. उन्होंने बताया कि दूधिया रोशनी में आयोजित इस रस्साकसी प्रतियोगिता में राज्य के 16 जिलों से आयी टीमों ने एक-दूसरे को हराने के लिए खूब पसीना बहाया. लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेली गयी प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन खेल के कारण पटना, वैशाली भोजपुर और कैमूर जिले की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी, जहां पटना ने भोजपुर को तथा वैशाली ने कैमूर को हरा कर फाइनल का टिकट हासिल किया. पटना और वैशाली के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले के रोमांच को देख कर दर्शकों ने भी खूब तालियां बजायीं. पटना ने वैशाली को हराकर प्रतियोगिता का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं कैमूर और मेजबान भोजपुर के बीच तीसरे और चौथे स्थान की लड़ाई में कैमूर ने बाजी मारी और तीसरा स्थान लेकर प्रतियोगिता का कांस्य पदक अपने नाम किया. जबकि, भोजपुर को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा. प्रतियोगिता का मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार वैशाली की टीम से खेल रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नितिन राठौर को दिया गया. प्रतियोगिता के विजेताओं को आयोजन अध्यक्ष डॉ कांति सिंह, राज्य संघ की सचिव नीतू कुमारी, मार्कण्डेय बहादुर सिंह, रोहतास जिले के खेल प्रभारी विनय कृष्ण तथा सासाराम के डीपीएम कुमार वैभव ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन टेक्निकल चेयरमैन चंदन पांडेय ने किया. मौके पर प्रमोद पांडेय, विनय सिंह, रविंद्र त्रिपाठी, कुश जी, उपेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, आकाश प्रतीक, अरुण कुमार बाला, पूजा सिन्हा, पूजा देवी, प्रियता प्रसाद, आयुष दुबे, ताशू कुमार, शुभम सिंह, वरुण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel