आरा.
एसटीएफ पटना एवं शाहपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को शाहपुर इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर किया, जिसके पास से 96.850 ग्राम हेरोईन, एक मोबाइल, एक इलेक्ट्रिक तराजू बरामद हुआ जब्त किया गया. हेरोइन की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने सोमवार को दी. गिरफ्तार शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर-11 गांव निवासी जयशंकर जायसवाल का पुत्र रंजन जायसवाल है. एसपी ने बताया कि 15 जून को गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ पटना एवं शाहपुर थाना पुलिस के नेतृत्व में शाहपुर इलाके में धावा बोलकर भारी मात्रा में हीरोइन बरामद की. इस दौरान द्वारा-96.850 ग्राम हेरोइन, 1 मोबाइल, 1 इलेक्ट्रिक तराजू के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में शाहपुर थाना में गिरफ्तार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया. इसके अलावा पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर उसके कनेक्शन के बारे में छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है