Pawan Singh News: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के घर पर चोरों ने देर रात हाथ साफ किया. घटना आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मोहल्ले की है. जहां आधी रात को अज्ञात चोरों ने सिने स्टार व गायक पवन सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने 16 लाख रुपए के जेवर, नगदी समेत लाखों रुपए के सामान चुरा लिए. इस घटना की जानकारी आज सुबह घर के मालिक को लगी.
पवन सिंह के बड़े भाई ने बताया मामला
बताया जाता है कि, मारुति नगर मोहल्ले में स्थित मकान में सिने स्टार पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह के सास-ससुर रहते हैं. रानू सिंह की सास कलावती देवी ने बताया कि, सोमवार की रात करीब 11 बजे वह खाना खाकर घर में सो गई. इसके बाद ही चोरों ने घर के खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान कमरे में रखे सोने-चांदी के जेवर, नगदी समेत लाखों की संपत्ति चुरा ली. हालांकि घर में रखा लाइसेंसी राइफल चोर नहीं ले गये.
पुलिस को दी गई सूचना
घटना को अंजाम देने के बाद चोर अंदर से रूम की कुंडी लगाकर भाग निकले थे. चोरी की वारदात की भनक किसी को लग नहीं पाई. इसके बाद मंगलवार की सुबह घर के मालिक को इसकी जानकारी हुई और तब जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. इस संबंध में नगर थाना में भुक्तभोगी द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
इधर, चोरी की घटना की जांच के लिए यातायात डीएसपी सह प्रभारी एसडीपीओ सदर वन मनोज कुमार सुधांशु मारुति नगर पहुंचे. उन्होंने कई बिंदुओं पर जांच की. उन्होंने कहा कि, अभी कुछ कहना मुश्किल है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही इस कांड का खुलासा हो जाएगा.
(आरा से मिथिलेश की रिपोर्ट)