आरा.
श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन 11 जून को परमानपुर चातुर्मास स्थल पर होगा. स्वामी जी के आगमन को लेकर परमानपुर एवं आसपास के गांवों के भक्तों में काफी उत्साह है. प्रवचन पंडाल, स्वामी जी के लिए कुटिया, भोजनालय, पेयजल एवं सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चातुर्मास व्रत यज्ञ समिति के अध्यक्ष छोटेलाल तिवारी की अध्यक्षता में पिछले दो महीने से लगातार भव्य प्रवचन पंडाल, पीने के लिए पानी की व्यवस्था, यज्ञ स्थल स्थल पर पहुंचने के लिए सड़क निर्माण आदि का काम चल रहा है. शाहाबाद की धरती पर छह साल के बाद जीयर स्वामी जी महाराज का चातुर्मास बिहार में हो रहा है, जिससे रोहतास, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद सहित पूरे बिहार के श्रद्धालुओं को अपने गृह राज्य में कथा श्रवण, आरती एवं दर्शन लाभ प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त होगा. चातुर्मास व्रत की शुरुआत पूरी विधि विधान के साथ 12 जून से शुरू होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है