23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत गड़हनी के कई दुकान में घुसा बारिश का पानी, लाखों की बर्बादी

सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

गड़हनी

. स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी के वार्ड दो की कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे लाखों रुपये का सामान दुकानदारों का बर्बाद हुआ है. गलियों में बारिश का पानी इस कदर भरा हुआ है कि तालाब जैसा नजारा दिख रहा है. वार्ड नंबर दो के शांतिनगर में पानी भर गया था.

रास्ता में पानी भरने से करीब चार दुकानों में पानी घुस गया, जिससे लाखों का नुकसान दुकानदारों का हुआ है. दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता के चाय की दुकान में, राहुल सोनी के शृंगार स्टोर में, संतोष केसरी के किराना दुकान में पानी भर गया था. पानी घुसने से जमीन पर रखा लाखों रुपये का सामान सभी दुकानदारों खराब हुआ है. सभी दुकानदारों ने दुकान से सामान निकालकर सब्जी बाजार ठाकुरबाड़ी में रखा है. पानी निकालने को लेकर रास्ता काटा गया, तब जाकर पानी निकला. दुकानदारों के पास मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू, उप मुख्य पार्षद सुनय कुमार परमार उर्फ बबलू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह ने निरीक्षण किया. सभी दुकानदारों ने सामान बर्बाद का मुआवजा देने के लिये सरकार से मांग की है. वार्ड नंबर चार में भी पानी निकास नहीं होने से पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में बहुत कठिनाई हो रही है. वार्ड चार की जनता कई महीनों से पानी निकास बनाने को ले नगर पंचायत से मांग कर रही है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel