उदवंतनगर. प्रखंड क्षेत्र के जीरो माइल पर भाजपा नेता राम दिनेश यादव के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन उत्सवी माहौल किया. होली मिलन समारोह के दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाये तथा होली की बधाई दी. जीरो माइल पर बुधवार को नामचीन गायक कलाकारों का जमघट लगा रहा. कलाकारों ने पारंपरिक फगुआ गीतों को प्रस्तुत कर फाग मय समां बांध दिया. फगुआ की धुन पर लोग झूम उठे. कलाकारों ने फाग गीतों से लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम दिनेश यादव ने कहा कि होली आपसी सौहार्द का सबसे बड़ा पर्व है. यह मित्र व शत्रु का भेद मिटाकर एक दूसरे को करीब लाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम होली गायन की शुरुआत भोजपुरी गायिका सोनी पाण्डेय ने किया. मुकेश बबुआ, गोलू तुफान, सोनू सरगम, प्रकाश चौबे, पिंटू सिंह, छोटे बाबा, अमर राजा जैसे नामचीन कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. चंदन यादव व बलिया से आई रीतू राज होली मिलन समारोह के मुख्य आकर्षण थे. दोनों के गाये गये पारंपरिक फाग गीत व नवीन गीतों को लोगों ने खूब सराहा. चलले बनवा के ओर अवध से राम रघुरईया, होली खेलें रधुवीरा अवध में, मोर भावे मरद भोजपुरिया सखी, सतुआ खा ल भतार, दही-चूड़ा खइहें मिलनुआ, सिरहाने से कागा उड़ भागा मोरा सैंया अभागा ना जागा, लावेला रंगवा भींगे बदनवा बाउर बहुत बुझा ला हो जैसे फगुआ गीत गाकर समां बांध दिया. दीपक तिवारी ने घरवा आइब ना ए जान सीमवा पर खेलब हम होली गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश जिद्दी ने किया. होली मिलन समारोह में संदेश विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोग सम्मिलित हुए. मौके पर श्रीभगवान सिंह, कमलेश सिंह, विभू जैन, हनुमान सिंह, संतोष सिंह भिखारी, अनीष कुमार, हलचल, उधारी बाबा, योगेश सिंह, ललन सिंह, चंदेश्वर सिंह, भरत चौधरी, चंद्रमा सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है