26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर माले ने जाम की सड़क

आरा-अरवल और नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे को किया जाम

सहार.

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के निदान करने को लेकर प्रखंड सचिव दिलीप कुमार पासवान के नेतृत्व में आरा-अरवल और नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे को सहार बस पड़ाव पर जाम कर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, राज्य कमेटी सदस्य उपेंद्र भारती, रमेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि एनडीए के शासन काल में विकास कार्य कागजों पर सिमट कर रह गया है, जिसके कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नेताओं ने कहा कि सहार थाना से अवगीला होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक जानी वाली सड़क की स्थिति बदतर है. इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गयी, लेकिन धरातल पर कार्य नहीं किया जा रहा है. नेताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के रास्ते कोईलवर रजवाहा पर फुट ब्रिज , बालू निकासी ढुलाई से नासरीगंज-सकड्डी तथा बिहटा-बिहिया सड़क पर बने गड्ढों पर नाराजगी जताते हुए बालू लदे ट्रकों का परिचालन 20 किलोमीटर प्रति घंटा तय करने, रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे तक परिचालन करने, सड़क किनारे फुटपाथ पर गिरे बालू को तत्काल हटाने, सड़कों पर व फुटपाथ पर सुबह-शाम पानी छिड़कने तथा सहार शंकर टोला-मथुरापुर होते हुए कोरन डिहरी तक सड़क का पुनः पक्कीकरण कार्य करने की मांग की. बता दें कि दो घंटे तक सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिससे लोग काफी परेशान रहे. सड़क जाम के दौरान शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल बल के साथ उपस्थित थे. मौके पर खेग्रामस जिला अध्यक्ष मदन सिंह, सचिव रामदत्त राम, गणेश ठाकुर, मोबिन, रामानंद ठाकुर, अजित पासवान, दाउद हुसैन, इमरान अली, प्रदीप सिंह चंन्द्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel