आरा.
ब्लॉक रोड स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत चल रहे प्रथम स्तरीय जांच ( एफएलसी) कार्य को मॉक पोल के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्राधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एफएलसी प्रक्रिया एवं मॉक पोल का निरीक्षण किया गया. एफएलसी के दौरान इसीआइएल (हैदराबाद) के अभियंताओं द्वारा सभी इवीएम एवं वीवीपैट की तकनीकी जांच की गयी. साथ ही, राजनीतिक दलों की उपस्थिति में रैंडमली चयनित पांच प्रतिशत इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का मॉक पोल भी सफलता पूर्वक किया गया, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके. निरीक्षण के दौरान एफएलसी पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भोजपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर, नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी इवीएम वेयरहाउस, अवर निर्वाचन पदाधिकारी आरा सदर, जगदीशपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है