आरा
. लंबे वक्त से लंबित पड़ा कार्य रविवार से शुरू हो गया. बता दें कि पूर्वी रेलवे गुमटी फुट ओवरब्रिज का काफी लंबे संघर्ष के बाद निर्माण कार्य चालू हो गया. फुटओवर ब्रीज के कार्य चालू होने से इस क्षेत्र के रहनेवाले लोगों में काफी खुशी है. पूर्वी गुमटी पर फुटओवर ब्रीज का काम रविवार को चालू हो गया, जिससे दक्षिण क्षेत्र के मुहल्ले वासियों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता था. अब उस समस्या से निजात मिलेगी. गोढ़ना निवासी राकेश कुमार ने बताया कि ब्रिज का निर्माण नहीं होने से इस क्षेत्र के लोगों को दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करके अपने घर जाना पड़ता है. अब पूर्वी गुमटी पर पुल का निर्माण होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. वहीं, भाकपा-माले नेता दिलराज प्रीतम ने बताया कि आरा लोकसभा सांसद सुदामा प्रसाद ने कई बार लोकसभा में एवं रेलवे स्टेंडिंग कमेटी में उठाने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ. उन्होंने संभावना जतायी है कि आगामी अगस्त महीने में उद्घाटन के बाद आवागमन के लिए चालू हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है