आरा.
शहीद अकली देवी नगर (श्री कृष्ण चेतना समिति सभागार) में शहीद अकली देवी स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष यादव रामसकल सिंह भोजपुरिया की अध्यक्षता में मंडल मसीहा पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती समारोह का उद्घाटन श्रीकृष्ण चेतना समिति के अध्यक्ष सह राजद के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, राजद के वरिष्ठ नेता डॉ रघुबर चंद्रवंशी एवं प्रो बीरेंद्र राय ने संयुक्त रूप से उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया. अपने संबोधन में नंद किशोर यादव ने कहा कि राम अवधेश सिंह तीनों सदनों के सदस्य के साथ ही राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं. वे एक व्यक्ति नहीं बल्कि अपने आप में एक आंदोलन थे. उनका सारा जीवन लोकहित के लड़ाई में ही बीता. लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने कहा कि राम अवधेश सिंह समाजवाद के प्रखर प्रहरी एवं सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन के अग्रदूत थे. उन्होंने अपनी ही सरकार के विरुद्ध आंदोलन कर बिहार सरकार में पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण दिलवाए. यही नही, मंडल आयोग के गठन से लेकर मंडल आयोग के सिफारिश को अपने आंदोलन के बदौलत लागू करवाने के काम किये थे. डॉ रघुबर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि राम अवधेश बाबू ने केवल आरक्षण की ही लड़ाई नहीं लड़ी थी, बल्कि किसान नवजवानों की लड़ाई भी लड़ी थी. उन्होंने चौकीदार- दफादार के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिलवाने के साथ- साथ कदवन जलाशय परियोजना, गर्दीगिल फार्मूला, रॉयल्टी रेल माल भाड़ा समानीकरण नीति की लड़ाई लड़ी और उन्हें सफलता भी इस लड़ाई में मिली. प्रो बीरेंद्र राय ने कहा कि अपने संसदीय जीवन में सड़क से लेकर सदन तक आमजन के लिए आंदोलन किया था. वे पहले सरकारी सेवा में थे तो उनके बड़े भाई ने उनसे कहा कि तुमको सरकारी नौकर बनना है कि सामाजिक सेवक तो उन्होंने तुरंत नौकरी से त्यागपत्र देकर समाज सेवा में लग गये. समारोह के आगत अतिथियों का स्वागत चौकीदार- दफादार संघ के जिलाध्यक्ष रामानंद यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो चंदन पासवान ने किया. समारोह को संबोधित करनेवाले लोगों में राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, कुंवर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सिंह शक्रवार, वार्ड पार्षद प्रयाग यादव, देवेंद्र यादव, पदयात्री सुरेश विश्वकर्मा, लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष राजेश साहू, छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, सुरेश यादव, संतोष पासवान, शिवजी सिंह महंत, मुखिया कमलेश गुप्ता, भुनेश्वर यादव, श्याम बाबू यादव, अशोक यादव, वंशलायक शर्मा, जितेंद यादव, रवि सागर, गांगुली यादव, गौरी शंकर यादव, अरविंद ओझा, डॉ प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, रवींद्र रजक, कामेश्वर यादव उर्फ लादेन, विजय प्रसाद आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है