27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलंत लोक अदालत का किया गया आयोजन

आज जगदीशपुर में और कल पीरो प्रखंड में लगेगी चलंत अदालत

आरा.

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से आये सदस्यों ने मंगलवार को जिले के सदर प्रखंड में आम जनमानस के लिए चलंत लोक अदालत का आयोजन किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अवर न्यायाधीश गौतम कुमार ने बताया कि पटना से तीन सदस्यीय टीम जिसके बेंच में न्यायिक सदस्य के रूप में राम निवास प्रसाद एवं अन्य दो सदस्य चंद्र भूषण झा, अधिवक्ता पद से एवं ऋषिकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सदर आरा अनुमंडल के अंतर्गत प्रखंड के सुलहनीय वादों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.

इसके साथ ही विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया एवं चलंत लोक अदालत से होनेवाले लाभ के बारे में भी बताया. आरा सदर अनुमंडल के अंतर्गत प्रखंड के पदाधिकारीगण उपस्थित थे. न्यायिक सदस्य ने बताया गया कि 22 जुलाई से 24 जुलाई तक चलनेवाले तीन दिवसीय चलंत लोक अदालत का आयोजन 23 जगदीशपुर प्रखंड में है और 24 जुलाई को पीरो प्रखंड में आयोजित होना है. वहीं, एक बैठक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में राष्ट्र के लिए 90 दिनों का विशेष मध्यस्थता अभियान के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय आशुतोष कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में प्रशिक्षित मध्यस्थ न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्ता एवं बीमा कंपनी के अधिवक्ता उपस्थित थे. जुलाई से सितंबर तक चलने वाले अभियान में न्यायालय में लंबित वादों में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के आधार पर वाद का निष्पादन किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel