बड़हरा.
प्रखंड क्षेत्र के महुली गंगा नदी घाट पर शुक्रवार को जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर ट्रस्ट भोजपुर के अध्यक्ष एवं बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी बीडी सिंह के मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं भूमि दान करता मौजपुर गांव निवासी पवन सिंह एवं क्षेत्र वासियों की उपस्थिति में 15 लख रुपये की लागत से निर्मित दो हजार व्यक्तियों के बैठने व ठहरने का शेड एवं चार शवों के एक साथ जलाने वाले शेड का निर्माण जय मां काली बखोरापुर वाली अपने आर्थिक संसाधन से हजारों लोग की उपस्थिति में भूमि पूजन समारोह का आयोजन कर कार्य प्रारंभ किया. इस भव्य कार्यक्रम की सफलता के लिए बीडी सिंह के साथ मुख्य सलाहकार डॉक्टर लक्ष्मण तिवारी, रविशंकर सिंह सुनील, मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल, कमल किशोर सिंह, धर्मवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, विनय सिंह, संजीव सिंह समेत प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण भी समारोह में उपस्थित रहे. दोनों मुक्ति धाम शेड लगभग एक माह में तैयार होने की उम्मीद है. इस आशय की जानकारी संयुक्त रूप से मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा एवं मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है