बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया बाजार पर पिछले दिनों सुबह खाद-बीज दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार की है. पकड़े गये लोगों में बेलवनिया निवासी विश्वनाथ साह का पुत्र लालजी कुमार व सुरीठ यादव के पुत्र शुभम कुमार एवं चारघाट गांव निवासी भुवर यादव के पुत्र राकेश यादव का नाम शामिल है. पकड़े गये युवकों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व बाइक को भी जब्त कर लिया है. मालूम हो कि सोमवार की सुबह में बाइक सवार अपराधियों द्वारा बेलवनिया बाजार पर खाद-बीज की दुकान चलाने वाले बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव निवासी राजदेव सिंह के पुत्र उदय शंकर सिंह पर उस वक्त फायरिंग की थी जब वे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. अपराधियों द्वारा दुकानदार पर दो बार फायरिंग की गयी थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे. मामले को लेकर दुकानदार के बयान पर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज व बाइक के आधार पर छानबीन कर घटना में शामिल तीन लोगों को घटना के दूसरे दिन ही मंगलवार को दबोच लिया गया. पुलिस पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है