24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा कोर्ट में नशीली दवाओं की तस्करी व सेवन के विरुद्ध ली शपथ

शपथ समारोह में अधिवक्ता और कई अधिकारी शामिल हुए

आरा

. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (भोजपुर ) भारत भूषण भसीन की अध्यक्षता एवं प्रकोष्ठ के बाहर नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर एवं न्यायिक पदाधिकारीगण तथा न्यायालय कर्मी उपस्थिति हुए. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में उपस्थित सभी ने यह शपथ लिया कि हम शपथ लेते हैं कि हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे.

हम यह वचन देते हैं कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे. हम प्रत्येक व्यक्ति, विशेषत: युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे, ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके. आज हम प्रतिज्ञा करते हैं कि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन यापन करेंगे. आगे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि नशीली पदार्थ एवं नशीली दवाओं का दुरुपयोग पूरे देश में अवैध रूप से इसका आपस में प्रचलन हो रहा है, जिससे देश के युवा का जीवन बर्बाद हो रहा है और वह नशे में होने के कारण इसके आदि हो जाते हैं और न ही कोई उपयोगी काम कर सकते हैं. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सब आपस में समाज में एक दूसरे के साथ इस जागरूकता को लेकर आये. नशीली दवाएं जहर है इसका प्रयोग बिल्कुल नहीं होना चाहिए. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आशुतोष कुमार जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शैलेंद्र कुमार पांडा के साथ अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel