आरा. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पूरब साइड चालीसवा पुल के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक पलंबर मिस्त्री की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो वार्ड 45 निवासी शिवजी यादव के 48 वर्षीय पुत्र विक्रम यादव है. वह पेशे से प्लंबर मिस्त्री थे. इधर, मृतक के छोटे बेटे सोनू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उसके बड़े भाई अक्षय कुमार की बारात गयी थी. शनिवार को बारात वापस लौटी थी. शनिवार की सुबह उसके पिता विक्रमा यादव व बहन रेखा कुमारी के साथ आरा स्टेशन से ट्रेन द्वारा पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा गांव अपने साला शत्रुघ्न के घर सामान लाने के लिये जा रहे थे. उसी दौरान आरा स्टेशन के पूरब चालीसवा पुल के समीप वे ट्रेन से गिर पड़े. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद बहन रेखा कुमारी द्वारा मोबाइल पर काॅल कर इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जहां एक तरफ लोग घर में अक्षय कुमार की शादी होने और बहू की आने की खुशियां मना रहे थे. उसी घर में मनहूस खबर खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में बड़े थे. उनके परिवार में मृतक के परिवार में पत्नी गीता देवी व तीन पुत्र अक्षय कुमार, सोनू कुमार, रवि कुमार एवं एक पुत्री रेखा कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी गीता देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है