सहार
. स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरेयां से पुलिस ने पुलिस पर हमला बोल कर अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को छुड़ाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित बजरेयां निवासी सुरेश साह के पुत्र शंकर कुमार है. जिस पर 11 जुलाई को नाढ़ी मोड़ के समीप अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को बजरेयां के समीप पुलिस पर हमला बोल कर छुड़ाने का मामला दर्ज किया गया था. इसमें पुलिस के साथ हाथापाई में पुलिस गाड़ी के चालक मिथलेश सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गये थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक बालू माफिया बजरेयां मिल्की टोला निवासी बीर बहादुर यादव के पुत्र गोलू कुमार को गिरफ्तार किया था. वहीं, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार के बयान पर सात नामजद और अज्ञात तीन चार पर एफआइआर दर्ज की गयी थी, जिसमें पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. इसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है