बिहिया.
बिहिया पुलिस ने बिहिया नगर के डाकबंगला के समीप से रविवार की सुबह में पिकअप वैन पर लदे चोरी के चार भैंसाें को ग्रामीणों के सहयोग से बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव निवासी रफीक कुरैशी के पुत्र मटलुब कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना आरा के सारंगपुर गांव निवासी महेश नट, राहुल नट, युगेश नट, लाला नट व सनोज नट की भैंसे बगीचे में बंधी हुई थीं, जहां से शनिवार की देर रात चोर भैंसों को पिकअप वैन पर लाद कर भाग निकले. घटना के तुरंत बाद ही मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पिकअप वैन का पीछा किया. बताया जाता है कि उक्त पिकअप वैन बिहिया नगर में जाम में फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने धर दबोचा और पिकअप चालक को पकड़कर बिहिया पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि चूंकि मामला मुफ्फसिल थाना आरा क्षेत्र का है इसलिए पकड़े गये चालक व भैंसों को मुफ्फसिल थाना को सौंप दिया गया है. वहीं, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने बताया कि इस मामले में तीन नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है