आरा. गजराजगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत मोलनाचक गांव के पास रविवार की शाम वाहन चेकिंग कर रही पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमले में दारोगा रुपेश कुमार घायल हो गये, जिनकी एक अंगुली फट गयी. हमलावर जब्त बाइक और पुलिस वाहन की चाबी भी छीनकर भाग निकले. घटना के संबंध में दारोगा रुपेश कुमार के बयान पर मोलनाचक और पकड़ियावर गांव के सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद आरोपितों में मोलनाचक निवासी शिव शंकर यादव, रविशंकर यादव, प्रेमशंकर यादव, ओमप्रकाश यादव, गीता देवी, लक्ष्मीणा देवी और पकड़ियावर निवासी राजीव कुमार शामिल हैं. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. प्राथमिकी के अनुसार, रविवार की शाम करीब आठ बजे पुलिस बल के साथ दारोगा रुपेश कुमार मोलनाचक गांव जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक अपाची बाइक से दो युवक बिना हेलमेट के पहुंचे. पूछताछ में उनके पास बाइक के कागजात नहीं मिले, जिस पर बाइक को जब्त कर लिया गया. बाइक जब्त होते ही दोनों युवक पुलिस से उलझ गए और बदतमीजी करने लगे. इसके बाद उन्होंने फोन कर घर के अन्य सदस्यों को बुला लिया. मौके पर पहुंचकर भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस पर हमला बोल दिया. इस हमले में दारोगा की एक अंगुली फट गयी. हंगामे का फायदा उठाकर आरोपित जब्त बाइक और पुलिस गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गये. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गजराजगंज ओपी प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है