आरा.
शहर में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ले में कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा एक शख्स को जमीन की घेराबंदी करने से रोक दिया गया. निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की गयी, छड़ सहित अन्य सामग्री लूट लिया गया और 10 लाख की रंगदारी की मांग की गयी. घटना सोमवार की सुबह की है. इस मामले में पीड़ित अनाइठ निवासी बाल बचन सिंह पटेल के बयान पर नवादा थाने में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपित उसी मुहल्ले के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. वहीं, हथियार के साथ कुछ लोगों का फोटो भी वायरल हुआ है. उसमें कुछ लोगों को हथियार के साथ देखा जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर अखबार फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. प्राथमिकी में बाल बचन सिंह पटेल द्वारा कहा गया है कि आपसी बंटवारे और न्यायालय के आदेश के बाद उनके द्वारा सोमवार की सुबह अपने हिस्से की जमीन की घेराबंदी करायी जा रही थी. उसी दौरान सभी आरोपित हथियार लेकर पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुए काम रोक दिया गया. विरोध करने पर मारपीट कर मजदूरों को भगा दिया गया. कहा गया कि जमीन पर काम करना है, तो 10 लाख देना होगा. उस दौरान आरोपितों द्वारा उनके जेब से 10 हजार रुपये छीन लिया गया और छड़ सहित करीब 50 हजार रुपये के निर्माण सामग्री भी लूट लिया गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि विवाद उत्पन्न करने के बाद हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा करना और बेचना आरोपितों का धंधा बन गया है. उनकी जमीन के कागजात में भी छेड़छाड़ करते हुए गलत ढंग से रजिस्ट्री कर दी गयी थी. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है