आरा.
तीयर थाना पुलिस ने देवराढ़ गांव से हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने इसकी बरामदगी गुरुवार की शाम की. हालांकि आरोपित भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार फरार आरोपित तीयर थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव निवासी केशव सिंह का पुत्र अवधेश कुमार सिंह है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. वहीं जानकारी के अनुसार फरार आरोपित अवधेश कुमार सिंह एवं उसी गांव के निवासी सूरज कुमार सिंह के बीच झगड़ा हो गया, तभी अवधेश कुमार सिंह के पास रहा अवैध एक कट्टा एवं एक कारतूस गिर गया. सूचना पाकर जब पुलिस वहां पहुंची, तो वह उससे पहले ही फरार हो चुका था. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया. इसके पश्चात तीयर थाने में पुलिस ने अवधेश कुमार सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है