आरा.
अगिआवं बाजार थाना क्षेत्र खैरही गांव स्थित पोखर में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतकों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खैरही गांव वार्ड नंबर-2 निवासी कमलेश राम का आठ वर्षीय पुत्र अंटू कुमार एवं सात वर्षीया पुत्री आरती कुमारी शामिल है. इसमें अंटू कुमार चौथी कक्षा एवं आरती आंगनबाड़ी में पढ़ती थी. मृत बच्चों के नाना वीर बहादुर राम ने बताया कि सोमवार की सुबह दोनों भाई-बहन शौच करने के लिए गांव से कुछ दूरी पर स्थित पोखरा की तरफ गये थे, जहां वे दोनों पोखरा में गिर पड़े और डूब गये. इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया. इसके पश्चात पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत अंटू कुमार तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था. जबकि आरती मांझिल थी. अंटू अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उनके परिवार में घटना के बाद मृत बच्चों की मां प्रियंका देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां प्रियंका देवी एवं एक बहन रिशु कुमारी है. परिवार के सदस्यों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे आसपास के लोग परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए नियति को कोस रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है