आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चितकुंडी बारा गांव में बुधवार की सुबह पीट-पीटकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. मृतका के शरीर पर दाहिने हाथ के केहुनी के नीचे हल्का काले रंग का निशान पाया गया है, जिसके कारण परिजनों द्वारा उसके ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चितकुंडी बारा गांव निवासी भोला पासवान उर्फ अवकाश पासवान की 18 वर्षीया पत्नी अंजली कुमारी है. इधर, मृतका के फुफेरे भाई सोनू कुमार पासवान ने बताया कि कारनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी उसके फूफा स्व. उमेश पासवान द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चितकुंडी बारा गांव निवासी गणेश पासवान के पुत्र भोला पासवान उर्फ अवकाश पासवान से अप्रैल वर्ष 2023 में लेनदेन एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी. शादी की एक साल बीत जाने के बाद उसके पति एवं ससुराल वालों द्वारा सोने की चेन की मांग की जाने लगी, जिसको लेकर उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता था एवं उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. मंगलवार की शाम अंतिम बार उसने अपनी फुफेरी बहन अंजली कुमारी से फोन पर बातचीत की थी. इसी बीच बुधवार की सुबह उसके ससुराल के पड़ोसी द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी की आपकी बहन की हालत काफी सीरियस से आप लोग आ जाइए. सूचना पाकर जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में आंगन में पड़ी है. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी तरफ मृतका के फुफेरे भाई सोनू कुमार पासवान ने दहेज में सोने की चेन की मांग को लेकर अंजली कुमारी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.साथ ही उसने बताया कि पुलिस ने उसके पति भोला पासवान उर्फ अवकाश पासवान, ससुर गणेश पासवान एवं उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मृतक का अपने चार बहन व दो भाई ने बड़ी थी. उसके परिवार में मां तेतरी कुंअर, तीन बहन छोटी, नेहा, प्रिया व दो भाई प्रिंस एवं हरी ओम है. घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां तेतरी कुंअर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है