आरा.
सिन्हा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में गुरुवार की सुबह छज्जा की कुंडी से लटका एक महिला का शव बरामद हुआ. मृतका के गले के पास अर्द्ध चंद्राकार के आकार का काला निशान पाया गया, जिसके कारण मायके वालों द्वारा ससुरालवालों पर फांसी लगाकर मारने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतका सिन्हा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी राहुल सिंह की 22 वर्षीया पत्नी बबीता कुमारी है. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कडारी गांव निवासी मृतका की छोटी बहन कविता कुमारी ने बताया कि उसके पिता राजू सिंह ने 10 फरवरी, 2022 को उसकी बहन बबीता कुमारी की शादी सिन्हा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी जगदीश सिंह के पुत्र राहुल सिंह से की थी. शादी के एक साल बीत जाने के बाद उसके ससुरालवालों द्वारा बाइक एवं सोने की चेन की मांग किये जाने लगी. इसे लेकर उसे बराबर प्रताड़ित किया जाने लगा. इस दौरान पिता कई बार उसके ससुराल गये और समझौता किया. बावजूद इसके ससुराल वाले अपने इस आदत से बाज नहीं आ रहे थे. इसी बीच गुरुवार की सुबह उसके जीजा राहुल सिंह द्वारा फोन कर उसके पिता को सूचना दी कि उनकी बेटी की हालात सीरियस है और सास-ससुर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं. सूचना पाकर परिजन जब उसके ससुराल सेमरिया गांव पहुंचे, तो देखा कि वह मृत अवस्था में आंगन में पड़ी है. उसके ससुराल के लोग वहीं, पर गुमसुम बैठे हैं. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. मृतका की छोटी बहन कविता कुमारी ने बाइक व सोने की चेन की मांग को लेकर उसके सास, ससुर एवं ननद पर फांसी लगाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतका पति महाराष्ट्र के नागपुर में रहकर प्राइवेट काम करता है. मृतका पांच बहन व एक भाई में चौथे स्थान पर थी. उसके परिवार में मां व दो पुत्री रिद्धि एवं सिद्धि है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है