आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे (एनएच-922) पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव के समीप रविवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे के दौरान तीन ट्रकों की आपसी भिड़ंत हो गयी. इस दौरान बीच में रहे ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आगे चल रहा चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी रही. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना शाहपुर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने हादसे की सूचना यूपी निवासी मृत चालक के परिजनों को दी. इसके पश्चात पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. जानकारी के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के ऐलाऊ थाना क्षेत्र के नगला बन गांव निवासी श्रीराम सिंह के 45 वर्षीय पुत्र जबर सिंह है, जो ट्रक चालक था. बताया जा रहा है कि रविवार की अहले सुबह तीनों ट्रक बक्सर से पटना की ओर जा रहे थे. इस दौरान बिलौटी गांव के समीप आगे जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया, जिससे उसके पीछे रहे दोनों ट्रक आपस में टकराते हुए आगे ट्रक में टकरा गये. हादसे में बीच में रहे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, मृतक के भतीजे दीपेंद्र सिंह ने बताया कि वह भी ट्रक चालक है. दोनों चाचा-भतीजे उत्तर प्रदेश से ट्रक लेकर शुक्रवार को निकले थे. इसके बाद वह बक्सर टोल प्लाजा के समीप से औरंगाबाद के लिए निकल गया. जबकि उसके चाचा जबर सिंह ट्रक पर चाय पत्ती लोड कर पटना जाने के लिए निकल गये. इसी बीच बिलौंटी गांव के समीप ट्रक की आपसी टक्कर में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद शाहपुर थाना पुलिस द्वारा फोन कर इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर वह शाहपुर थाना पहुंचा. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी शीला देवी, चार पुत्री पूजा, लक्ष्मी, अंजली, मोहिनी एवं एक पुत्र मयंक है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया. उसकी पत्नी शीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है