27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू विवाद में सगे भाई की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तोड़ा दमटाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर स्थित बम पुलिस के समीप रविवार की शाम हुई घटना

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर स्थित बम पुलिस के समीप रविवार की शाम घरेलू विवाद में सगे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया. मृतक को सीने पर दाहिने व बाएं साइड एवं गार्डन के पिछले हिस्से पर चाकू मारी गई थी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है.

पुलिस नेतृत्व कार्रवाई करते हुए आरोपित मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मीराचक मुहल्ला निवासी स्व.जमालुद्दीन का 28 वर्षीय पुत्र मो.मुन्ना है. वह पेशे से फोर व्हीलर डेटिंग मिस्त्री था. वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ बिहिया नगर स्थित गुप्ता मंडी में किराये का मकान लेकर रहता था. सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित बड़े भाई सोनी अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपित छोटे भाई मो. सिकंदर की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. इधर, मृतक की पत्नी खुशी प्रवीण ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. उसकी शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में हुई थी. ढाई वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात मो.मुन्ना से हुई थी और मोबाइल के माध्यम बातचीत होने लगी. देखते ही देखते बातचीत प्यार में बदल गयी और दो वर्ष पूर्व उसने लव मैरिज मुन्ना से शादी कर ली थी, लेकिन उसके घर वाले को उनके शादी से ऐतराज था. जिसको लेकर वह अपने पति मुन्ना एवं बेटी गुड़िया के साथ बिहिया नगर स्थित गुप्ता मंडी में किराये के मकान में रहती थी. उसने बताया कि रविवार की सुबह अपने घर परिवार वालों से मिलने के लिए भलुहीपुर मीराचक अपने घर आया था. उसी बीच उसके भाई सिकंदर द्वारा चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गयी. इसके बाद मोहल्ले वासियों द्वारा इसकी सूचना उसे मिली. जिसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंची. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि खुशी परवीन को अपने पहले पति से एक बेटी गुड़िया खातून है. जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके परिवार वालो को शादीशुदा पत्नी खुशी परवीन से शादी करने को लेकर नाराजगी थी. इसी कारण उसकी हत्या करने की बात सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में चौथे स्थान पर था.उसके परिवार में मां जरीना खातून व तीन बहन एवं दो भाई है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी खुशी परवीन एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel