आरा/ उदवंतनगर.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मोरथ गांव में शनिवार की शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मोरथ गांव वार्ड नंबर-10 निवासी लालजी राम का पुत्र पंकज कुमार है. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर लालजी राम अपनी पत्नी के साथ खेत में धान रोपनी करने गये थे, उनके घर से कुछ दूरी पर एक पानी भरा गढ्ढा था. खेलने के दौरान उनका बेटा पंकज कुमार उसी पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूब गया. जब वे दोनों देर शाम घर वापस लौटे, तो उसकी खोजबीन की. इस दौरान जब दोनों पानी भर गड्ढे के पास गये, तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में गिर पड़ा है, जिसके बाद परिजन ने उसके शव को पानी से बाहर निकाला और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत बच्चा अपने दो भाइयों में छोटा था. उसके बड़े भाई की मौत दो माह पूर्व बीमारी के कारण हो गयी थी. घटना के बाद मृत बच्चे के घर में हाहाकार मच गया. घटना के बाद मृत बच्चे की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है