27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौच करने जा रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत, रोड जाम

पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडीह गांव में गुरुवार की सुबह हुई घटनापरिजनों में पसरा है मातम

आरा.

पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडीह गांव में गुरुवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से शौच करने जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडीह मुसहर टोली निवासी लंगड मुसहर का 33 वर्षीय पुत्र अशोक मुसहर है, जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा.

ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हसवाडीह बाजार पर शव के साथ रोड को जाम कर दिया. रोड जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इस दौरान करीब तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सड़क जाम की सूचना पाकर पीरो थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इधर, मृतक के रिश्ते में लग रहे चाचा गोरख राम ने बताया कि गुरुवार की सुबह शौच करने के लिए गांव के बाहर जा रहे थे, जहां रास्ते में पहले से बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा था और बिजली कंपनी के जेई को बदलने के लिए भी कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा नहीं बदल गया. जाने के क्रम में वह उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद उधर से गुजर रहे अन्य ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सविता देवी व तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी सविता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel