आरा.
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार गांव स्थित बधार में बुधवार की सुबह मवेशी चराने गये युवक की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार गांव निवासी सुरेंद्र पासवान का 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है, जो एक किसान था. इधर, मृतक के चचेरे भाई अमरजीत कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह वह मवेशी चराने के लिए बधार में गया था, जहां पहले से विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर पड़ा था. मवेशी चराने के दौरान जब बधार में बैठा था, तभी उसका हाथ उसी विद्युत प्रवाहित तार में स्पर्श कर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहनों में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां धर्मशीला देवी, तीन बहन खुशबू कुमारी, गुड्डी कुमारी, प्रतिमा कुमारी व दो भाई गोपी कुमार एवं रोहित कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां धर्मशीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है