आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव निवासी आशा मनोरमा देवी पर फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जख्मी आशा मनोरमा देवी के पति श्रीभगवान साह के द्वारा रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी सह अपने समधी रामून कुमार, उनके भाई को नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.दर्ज प्राथमिकी में श्रीभगवान साह के द्वारा बताया गया है कि उनकी बहू की मां और पिता द्वारा उसे ससुराल के बजाये अपने घर पर रहने के लिए जबरदस्ती की जाती है. जिसको लेकर करीब दो वर्ष विवाद चल रहा है. सोमवार की सुबह जब उनकी पत्नी मनोरमा देवी गांव में घूमने के लिए निकली थी. तभी उनके समधी रामून कुमार, उनके भाई एवं दो अज्ञात लोगों द्वारा उनकी पत्नी को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. इधर, संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी महिला मनोरमा देवी के पति श्रीभगवान साह के द्वारा दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी रामून कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है