आरा.
कोईलवर थाने पुलिस की टीम ने दोहरे हत्याकांड, लूट, डकैती व फायरिंग मामले में वांछित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के रमना मैदान के समीप से सोमवार की शाम की. गिरफ्तार अपराधी कोईलवर थाना क्षेत्र के मानाचक गांव निवासी भालू राय उर्फ तारकेश्वर राय का पुत्र विकास कुमार उर्फ विकास यादव है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की दोहरे हत्याकांड, लूट, डकैती सहित अन्य मामलों में वांछित अपराधी टाउन थाना क्षेत्र में देखा गया है. सूचना के सत्यापन उपरांत कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ आरा पहुंचे और उसे रमना मैदान के समीप से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बीते वर्ष एक मई की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालूचक दियारा के गदहिया बालू घाट पर वर्चस्व एवं रंगदारी को लेकर गोलीबारी की गयी थी, जिसमें बालू घाट पर काम करने वाले सारण के दो मजदूरों की मौत हो गई थी. पुलिस अनुसंधान के क्रम में विकास कुमार उर्फ विकास यादव का नाम लाया था. इसके अलावे कोईलवर थाना में उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, फायरिंग एवं आर्म्स एक्ट सहित करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं और वह उसी समय से फरार चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है