पीरो.
पीरो थानान्तर्गत आरा-सासाराम रोड स्थित एक होटल के पास खड़ी बाइक को चोरों ने गायब कर दिया. इस संबंध में बाइक मालिक सनेयां गांव निवासी नागेंद्र सिंह ने बताया कि वे होटल के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदर गये थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे बाहर आये, तो उनकी बाइक वहां से गायब थी. होटल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक अज्ञात युवक बाइक ले जा रहा है. चोरी के इस मामले में बाइक मालिक ने पीरो थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है