आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में एक दिन पूर्व के विवाद को लेकर चाचा-भतीजे की पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी कमल सिंह के 45 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र सिंह एवं उसी गांव के निवासी मिथिलेश सिंह का 30 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार शामिल है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं. इधर, गौतम कुमार ने बताया कि उसके चाचा धर्मेंद्र सिंह के बेटे और गांव के ही चंदन के बेटे के बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि गुरुवार को बात खत्म हो गयी थी. शुक्रवार की दोपहर जब उसके चाचा धर्मेंद्र सिंह बाइक से द्वारा अपने घर से गांव स्थित मठिया पर जा रहे थे, जहां रास्ते में सड़क पर ही चंदन का घर पड़ता है. जैसे ही वह उसके घर के पास पहुंचे, तो उन लोगों द्वारा उसे घेर कर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गयी. अपने चाचा को पिटता देख जब वह उन्हें बचाने गया, तो उन लोगों द्वारा उसकी भी पिटाई कर दी गयी. वहीं दूसरी तरफ जख्मी गौतम कुमार ने उक्त लोगों पर खुद को लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार से मार अपने चाचा को जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. …डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है