आरा.
जिले के चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में बुधवार की रात बदमाशों ने रोडवेज को लेकर बस में घुसकर तिलक समारोह से लौट रहे आधा दर्जन लोगों की पिटाई कर दी. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस दौरान बदमाशों द्वारा बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलते ही चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. जानकारी के अनुसार घायलों में सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी सत्येंद्र शर्मा, अनिल सिंह, निर्मल कुमार शर्मा, हरेराम शर्मा, चंद्रहंस कुमार राय एवं डॉ बबन शामिल हैं. इधर निर्मल कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को उनकी पोती का तिलक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खरोज गांव गया था. बुधवार की मध्य रात्रि जब वे लोग बस से वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान दुल्लमचक के समीप पीछे से आ रहे ट्रैक्टर को बीच रास्ते में लगाकर छोड़ दिया गया था. जब बस चालक ने हॉर्न बजाया, तो किसी ने नहीं सुना. इसके बाद जब बस ड्राइवर ने दोबारा हॉर्न बजाया, तो ट्रैक्टर चालक ने अपने अन्य साथियों को बुलाया और बस में घुसकर सभी लोगों की पिटाई कर दी. इधर, चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इस मामले में सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के निवासी सत्येंद्र कुमार शर्मा के बयान पर तीन नामजद एवं आठ-दस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है