बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में पुलिस ने कल्याणपुर पंचायत के मुखिया समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में मुखिया के अलावा कृष्णा यादव, सरोज यादव एवं दीपक सोनार के अलावा दूसरे पक्ष के रामबाबु यादव बलिराम यादव एवं धर्मेंद्र यादव का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार दोनों ही पक्ष आपसी विवाद को लेकर भिड़ गये, जिससे मारपीट शुरू हो गयी तथा पांच से छह राउंड फायरिंग की गयी. इस दौरान गांव में दहशत मची रही. मामले की सूचना पाकर बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये. वहीं, घटना को लेकर मुखिया वीरेंद्र यादव के बयान पर 25 नामजद लोगों के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष के रामबाबु यादव के बयान पर 22 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने इस दौरान मौके से गोली का चार खोखा बरामद किया गया है. मुखिया वीरेंद्र यादव द्वारा जहां आरोप लगाया गया है कि उनके भतीजा के साथ मारपीट की जा रही थी तो वे वहां पहुंचे तो उन पर फायरिंग की गयी, जबकि वहीं दूसरे पक्ष के रामबाबू यादव द्वारा आरोप लगाया गया है कि वे अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे तो नामजद लोग आकर मारपीट करते हुए फायरिंग की. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है