आरा.
बड़हरा प्रखंड के करनामेपुर थाना क्षेत्र के मरचइया के डेरा गांव में जमीन के विवाद में बाप-बेटा समेत चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में कारनामेपुर थाना क्षेत्र के मरचइया के डेरा गांव निवासी श्री यादव व उनके तीन पुत्र कृष्णा यादव, रामजी यादव एवं सरोज यादव शामिल हैं. इधर, रामजी यादव ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व ही उनके पट्टीदार शिवाजीत यादव के बीच जमीन का बंटवारा पंच के द्वारा किया जा चुका है. इसी वर्ष जनवरी माह में शिवाजीत यादव उन लोगों के घर में घुसकर मारपीट की थी. इस मामले में शिवाजीत यादव के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी, जिसको लेकर उन लोगों के बीच विवाद चला आ रहा है. उक्त पट्टीदार द्वारा अपने हिस्से की जमीन पर घर बना बनवा दिया गया है, लेकिन जब रामजी यादव अपने हिस्से की जमीन पर घर बना रहा था, तभी उक्त पट्टीदार कहने लगा कि इतना जमीन छोड़कर घर बनाना. क्योंकि यहां तक मेरी जमीन है. इसे लेकर उन लोगों द्वारा गुरुवार की पंचायत बुलाया गया. तभी शिवाजीत यादव पंचायत जे लोगो पर ही भड़क उठा और हाथापाई शुरू कर दी. वे लोग बचाव करने गये थे. शिवाजीत यादव और उसके परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर सभी लोगों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है