बिहिया.
तियर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को बुधवार को बरामद कर लिया. बरामद किशोरी का आरा स्थित कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि इंटर कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी विगत 10 दिन पूर्व घर से पढ़ने जाने के लिए निकली थी जो कि घर नहीं पहुंची. मामले को लेकर काफी खोजबीन के बाद किशोरी के भाई के बयान पर थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने अपहृता को बरामद कर लिया है. हालांकि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है