आरा.
जिले के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सोमवार की शाम पूर्व के विवाद में एक अधेड़ की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजन द्वारा डायल 112 नंबर वाहन के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी स्व. झुनुक सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रामलोचन सिंह है. इधर, रामलोचन सिंह की पत्नी गीता देवी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व होली के दौरान मिट्टी का गोबर फेंकने को लेकर गांव के ही गुड्डू से विवाद हुआ था. गुड्डू अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ उनके पट्टीदार के दरवाजे पर चढ़कर लड़की को ले जाने की बात करने लगा, तभी उनके पट्टीदार द्वारा गुड्डू के भाई मनु की हत्या कर दी गयी थी. उसी समय से विवाद चल रहा है. सोमवार की शाम जब उनके पति राम लोचन सिंह बाजार से घर आ रहे थे. उसी दौरान गुड्डू अपने अन्य परिवार के सदस्य के साथ गांव में घेर कर उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान उनका बायां पैर फ्रैक्चर कर गया है. वहीं दूसरी तरफ जख्मी अधेड़ की पत्नी गीता देवी ने गांव के ही गुड्डू, रवींद्र, हरीशंकर सहित अन्य लोगों पर लाठी-डंडों से मारकर अपने पति को जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है