आरा.
गीधा थाना क्षेत्र के मोखलिसा गांव में बाइक में मोबिल डालने को लेकर दंपती समेत तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में गीधा थाना क्षेत्र के मोखलिसा गांव निवासी दिनेश राम, उनकी पत्नी कांति देवी एवं पुत्र राज कुमार शामिल हैं. इधर, राज कुमार ने बताया कि गांव का ही विक्की कुमार गांव में ही गाड़ी सर्विसिंग का काम करता है. मंगलवार की शाम उसने अपनी बाइक सर्विसिंग के लिए उसे दी थी. उसने बिना पूछे उसकी बाइक में इंजन ऑयल मोबिल डाल दिया, जिसके कारण उसकी बाइक धुआं देने लगी. जब उसने पूछा की बाइक धुआं क्यों दे रही है, तो उसने बताया कि तुम्हारे बाइक में तेल नहीं था, तो उसने कहा कि तुम्हें बाइक सर्विसिंग करने से पहले मुझसे पूछना चाहिए था. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हुई. बुधवार की सुबह जब वह शौच करने के लिए जा रहा था, तभी विक्की कुमार अपने अन्य साथियों के साथ उसे घेर कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जब वह घर पर आया, तो विक्की कुमार अपने परिवार के अन्य लोगों को लेकर उसके घर पर आये और उसकी मां-बाप की भी पिटाई कर दी. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी राज कुमार ने विक्की कुमार पर बाइक में इंजन ऑयल डालने का विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है