सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरा में मंगलवार की रात चोरों ने साजिद सीमेंट दुकान का ताला तोड़ कर गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार अवगीला निवासी स्वर्गीय आबिद हुसैन के पुत्र मो इल्ताफ हुसैन का खैरा बाजार में साजिद ट्रैडर्स के नाम से सीमेंट दुकान है. दुकान में मंगलवार संध्या एक जुलाई को ट्रैक्टर के डाला पर गिट्टी और 10 बंडल तार लाद कर खड़ा किया गया था, जहां चोरों ने रात में दुकान का ताला तोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. इसकी सूचना मिलने पर दुकान मालिक मो इल्ताफ हुसैन ने सहार थाने में ट्रैक्टर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, सूचना पर डायल 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है