आरा.
पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी गांव में बुधवार की दोपहर आपसी विवाद को लेकर अधेड़ की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुज बरांव गांव निवासी विजय सिंह के 42 वर्षीय पुत्र चुनमुन सिंह हैं, जो एक किसान है.इधर, जख्मी अधेड़ की पत्नी कविता देवी ने बताया कि उन्होंने अपने भतीजे से पड़ोसी की बहन की लड़की की शादी करवायी है, लेकिन अब उसकी बहन की लड़की उनके भतीजे के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है, जिसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा है. बुधवार की दोपहर उसके पड़ोसी द्वारा उन्हें कहा गया कि मैंने जो शादी में उपहार के रूप में सामान दिया है, वो मुझे वापस दिला दो. तभी उसने कहा कि तुम लड़के के दरवाजे पर जाओ और सामान मांग लो. इसी बात पर उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उसने अपने पति के साथ मिलकर उनकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. दूसरी तरफ जख्मी चुनमुन सिंह की पत्नी कविता देवी ने अपनी पड़ोसी एवं उसके पति पर लाठी-डंडे से मारकर अपने पति को जख्मी करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है