आरा.
बिहिया थाना क्षेत्र के साहेब टोला में शनिवार की शाम बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के एक एवं दूसरे पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये थे. उनका इलाज बिहिया पीएचसी में कराया गया. इधर, घटना के बाद एक पक्ष के गणेश राम के बयान पर पांच लोगों तथा दूसरे पक्ष की नेहा देवी के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक पक्ष के मंगल पांडेय, सुखदेव पांडेय, नेहा देवी एवं दूसरे पक्ष के गणेश राम व उसके पुत्र धनजी राम को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पश्चात पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है