आरा.
गजराजगंज ओपी अंतर्गत चौकीपुर गांव स्थित बगीचे में सोमवार की दोपहर युवक को गोली मार जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जख्मी विष्णु कुमार के बयान पर वार्ड सदस्य समेत सात लोगों को नामजद बनाया गया है. पुलिस कार्रवाई करते हुए एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया. दर्ज प्राथमिकी में विष्णु कुमार द्वारा बताया गया है कि सोमवार की सुबह करीब सवा नौ बजे पासवान चौक ट्रांसफाॅर्मर के पास उसके गांव के निवासी संजय पासवान के पुत्र अनिल कुमार पासवान अपना टेंपाे लेकर गैरेज में जा रहा था. इसी क्रम में उसका टेंपो गांव के ही निवासी जनार्दन पासवान के पुत्र सह वार्ड सदस्य रवीश पासवान एवं स्व. जगजीवन पासवान के पुत्र आनंद पासवान में सट गया, जिसको लेकर दोनों ने अनिल पासवान को थप्पड़ मारते हुए गाली-गलौज करने लगे. सूचना पाकर वह और उसके गांव के अमरनाथ कुमार पासवान के वहां जाकर दोनों पक्षों को समझा-बूझाकर झगड़ा को खत्म करवा दिया था. करीब दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद चौकीपुर गांव निवासी आनंद पासवान, रविरंजन कुमार पासवान, उसका भाई रवि किशन पासवान, खीरा पासवान, नेपाली पासवान उर्फ अभिनंदन, रोहित पासवान एवं नंदन पासवान उसके एवं अनिल कुमार पासवान के घर के पास आये. जहां रविरंजन पासवान अपने हाथ में पिस्टल लेकर आया और गाली-गलौज एवं धमकी देते हुए सभी लोग को मारपीट करने लगा. इसी बीच रवि रंजन पासवान अपने हाथ में लिए पिस्टल से हवाई फायरिंग करने लगा. इसके बाद उसने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से उसके गर्दन पर गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया और गिर पड़ा. इसके बाद गांव के ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल लाया गया. इधर, गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकीपुर गांव निवासी श्याम जीवन पासवान के पुत्र नेपाली पासवान उर्फ अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है