आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर (भकुरा) गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर एक युवक की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर (भकुरा) गांव निवासी बच्चू राम का 30 वर्षीय पुत्र धनेश राम है. इधर, जख्मी की पत्नी गीता देवी ने बताया कि उपेंद्र के लड़के द्वारा उसके बेटे को मार दिया गया था. इसी बात को लेकर जब उसके पति धनेश राम उपेंद्र के घर पर इसकी शिकायत करने गये, तो उपेंद्र एवं उसके भाइयों ने मिलकर लाठी-डंडों से उसके पति की पिटाई कर दी. वहीं, जख्मी की पत्नी गीता देवी ने उपेंद्र व उसके भाई रविंद्र एवं दर्शन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है